शहादत दिवस की तैयारी पूरी सैकड़ो की संख्या में पटना पहुंचेंगे जगदेव प्रसाद को मानने वाले लोग-विनय कुशवाहा
मनोज कुमार।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव गया जिला कार्यक्रम संयोजक विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय सभागार पटना में 5 सितंबर 2024 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का साथ दिवस समारोह में (भारतीय लोकतंत्र एवं संविधान) विषय पर संगोष्ठी आयोजित है।इस कार्यक्रम में जगदेव प्रसाद के विचारों को मानने वाले 90% आबादी के लोग पटना चले। इसी कार्यक्रम की तैयारी के लेकर गया शहर के विभिन्न वार्ड में प्रबुद्ध साथियों के बीच विनय कुशवाहा ने बैठक कर लोगों को चलने का आह्वान किया। अमर शहीद जगदेव बाबू ने गरीबों की हित की आवाज उठाई थी उन्होंने कहा था 100 में 90 शोषित है, शोषितों ने ललकारा है, धन, धरती और राज्य पाट में 90 हमारा है।
लेकिन दुर्भाग्य की 90% के लोग आज भी उनका विचार को अंगीकृत नहीं कर रहे हैं। 90% लोगों को जगाने के लिए यह संगोष्ठी रखी गई है।शहादत दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद प्रसाद सिंह, बिहार प्रदेश के कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री आलोक मेहता उपस्थित रहेंगे। गया जिला से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।