राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिचय वर्ग का आयोजन। स्वयं सेवक संघ के उधेश्य के वारे में दी गई जानकारी।

चंदन मिश्रा,

शेरघाटी।शहर के नरनौलिया अग्रवाल धर्मशाला में आज संघ परिचय वर्ग का अयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा किया गया इसका उद्देश्य था नए लोगो को संघ के बारे में बताना संघ राष्ट्र हित में कैसे काम करती है संघ का उद्देश्य क्या है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क्या है इसमें शेरघाटी नगर के सैकड़ों लोगो की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में गया के विभाग प्रचारक श्री अंशुमान जी ने अपना बौद्धिक दिया । उन्होंने संघ की छोटी सी छोटी बातों को लोगो के सामने रखा एवं संघ के संस्थापक श्री डॉक्टर बलिराम हेडगेवार जी की जीवनी एवं उनके संघर्षों के बारे में बताया उनके साथ मंच पर उपस्थि रहे शेरघाटी जिला के सह संयोजक श्री कमल किशोर सिंह कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रार्थना किया गया वहा संपर्क प्रमुख श्री निवास जी प्रचार प्रमुख शिवपूजन जी एवं विस्तारक मधुसूदन जी एवं डॉक्टर तपेशर प्रसाद, उत्तम प्रकाश, कुणाल कुमार,प्रवीन कुमार , रौशन मिश्रा, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, कुन्दन कुमार, अनुराग कुमार इत्यादि मौजुद रहे।

You may have missed