मगध प्रक्षेत्र के लोकप्रिय पशु चिकित्सक डॉ सुरेश शर्मा का हुआ निधन .

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )गया मगध प्रक्षेत्र के प्रख्यात एवं लोकप्रिय पशु चिकित्सक व समाजिक कार्यकर्त्ता डॉ सुरेश शर्मा को एक लंबी बीमारी के उपरांत शनिवार की सुबह पटना में अपने पुत्र आनंद मोहन के आवास पर निधन हो गया.उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन पशु -पक्षियों की सेवा में व्यतीत कर दिया. वर्ष 1996 में अपनी सरकारी सेवा निवृत्ति के उपरांत भी उन्होंने सैदव मूक पशु -पक्षियों की सेवा करना जारी रखा. उन्हें बचपन से ही पशु पक्षियों से लगाव था, इसीलिए जिस दौर में लोग पशु चिकित्सा को निम्न दृष्टि से देखते थे, उस दौर में उन्होंने पशुपालन चिकित्सा में दाखिला लिया एवं सरकारी सेवा के दौरान उच्च मापदंड को स्थापित किया . सरकारी सेवा के दौरान उनकी सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रही .उनकी आखिरी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव खिजरसराय के निकट बनवरिया में ले जाया गया .उनके आखिरी दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनका अंतिम दाह संस्कार शनिवार की रात्रि में विष्णुपद के घाट पर संपन्न हुआ . इस अवसर पर उनके पुत्र आंनद मोहन,अशोक शर्मा, अमित कुमार,उत्कर्ष राज, डॉ उपेन्द्र नारायण शर्मा, हिमांशु शेखर,मधेश कुमार,मोनू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए .

You may have missed