कुसुम्हरा पंचायत में किया गया ग्राम पंचायत प्लानिंग और फैसिलेशन टीम का गठन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमहारा में मुखिया रेखा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत भवन पर एक बैठक की गई। जिसमें ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। बैठक में पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के ऊपर भी चर्चा की गई। पिरामल के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पंचायत स्तर पर मातृ मृत्यु को कैसे कम किया जा सकता है और इसमें पंचायत की क्या भूमिका होगी इसके ऊपर भी बात की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था के दौरान चार प्रकार की जांच होना सुनिश्चित हो। गांव में टीकाकरण के दिन पंचायत लेवल के जो लोग हैं वह देखेंगे और जरूरत पड़ने पर सहयोग भी देंगे। पंचायत स्तर पर सभी बच्चों का नामांकन स्कूल में हो इस पर भी चर्चा की गई।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्गत डॉक्टर टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में बच्चों का स्कैनिंग की जाती है और विशेष बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था दी जाती है। साथ ही आगामी महीने चलने वाली योजनाओं परिवार नियोजन और पल्स पोलियो अभियान के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं एवं जांच के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बैठक के बाद मुखिया जी रेखा सिंह के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए तत्काल ही 6 डस्टबिन सेंटर को भेजा गया और आश्वासन दिया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चार दिवारी का काम जल्द ही कर दिया जाएगा। मौके पर मुखिया रेखा सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, सरपंच, सहायता समूह के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, आशा आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम और अन्य सदस्य उपस्थित थे।