आलोक राज बने बिहार के नये डीजीपी

WhatsApp Image 2024-08-30 at 6.27.01 PM

संजीब कुमार ।

पटना । आलोक राज को सरकार ने अगले आदेश तक बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपनी बेदाग छवि के लिॉेजाने जाते हैं। सरकार ने आलोक राज पर भरोसा जताते हुये उन्हें वीजीलेंस के डीजी के अतिरिक्त बिहार के डीजीपी की भी जिम्मेदारी दी है। आलोक राज के डीजीपी बनने से पुलिस महकमे में भी खुशीयों की लहर है।डीजीपी आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा की अपराधियों के दिलो में पुलिस का डर होना चाहिए जो आनेवाले दिनों में दिखेगा और लोग चैन से रह पायेंगे।