शांतिनिकेतन एकेडमी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मनोज कुमार ।
शांतिनिकेतन एकेडमी गया स्थित कटारी हिल रोड शाखा में तथा गोविंदपुरम ,रौना (चाकंद) विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती शांति देवी के द्वारा झंडो तोलन किया गया इस मौके पर विद्यालय में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कृष्ण लीला डांस में वर्ग दो से पांचवी तक के रितिका ,नितेश ,शौर्य ,अजीत, कजरी सॉन्ग मे , आरफा ,आराध्या, रिया ,अनुष्का ।तौबा तौबा सॉन्ग में वर्ग जूनियर केजी तथा सीनियर केजी के हर्षित कुमारी, जीवा निशांत,सौम्या, इंग्लिश सॉन्ग में प्ले ग्रुप से नर्सरी तक के छात्र-छात्राओं ने,आर्मी सॉन्ग में वर्ग चतुर्थ से आठवीं तक के तेजस अर्पित ,रिहान ,ऋषभ सेल्फ डिफेंस के शिक्षा में करते छात्रों द्वारा करने का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया गोविंदपुरम ,रौना (चाकंद) के छात्रों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,
शांतिनिकेतन एकेडमी की क्लास ग्यारहवीं की संगीत विषय की छात्रा अर्चना कुमारी ने गजल एवं भजन प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया इस मौके पर शहर के अर्श हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ हड्डी रोग चिकित्सक डॉक्टर नवनीत निश्चल , डॉक्टर ऋषिकेश कुमार , डॉक्टर क्रांति किशोर, डॉक्टर टी शर्मा एवं सीनेट सदस्य डॉक्टर रुपेश कुमार ,प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार (अधिवक्ता), डॉ चंदन कुमार यादव (वरिष्ठ जदयू नेता )एवं ,राम गोविंद शर्मा मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य कुश कुमार,शांतिनिकेतन एकेडमी गोविंदपुरम रौना के निदेशक लव कुमार उपस्थित थे इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्रपन्न ने लोगों को बताया कि काफी कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है हम अपने देश की आजादी को बनाए रखने के लिए हम लोग निरंतर प्रयास करते रहे कि जो हमारे देश को आजाद दिलाने में हमारे पूर्वजों ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानियां दी है उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करें तथा विद्यालय निरंतर प्रगति कर रही है प्लस टू तक की शिक्षा में बच्चे का अच्छा परिणाम तथा प्रत्येक वर्ष 10वीं 12वीं में 90 – 95 प्रतिशत से ऊपर हमेशा प्राप्तांक यहां के छात्र ला रहे हैं इस बार भी हमारे विद्यालय का माज अली हैदर ने ट्रिपल आईआईटी भागलपुर में उसका चयन हुआ है पिछले वर्ष भी हमारे विद्यालय के बच्चे का चयन नीट एवं आईआईटी में हुआ था हमारे विद्यालय के बच्चे निरंतर अच्छा कर रहे हैं इसमें शिक्षक एवं सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है इस मौके पर सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किये। तथा 78वीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए