14 वर्षीय बच्ची की हत्या में निर्ममता की सारी हदें पार कर दी गई -आदित्य पासवान

WhatsApp Image 2024-08-13 at 4.27.42 PM

संवाददाता ।

निर्ममता की सारी हदें पार कर दी गई इस 14 वर्षीय बच्ची की हत्या में ,लगता है कि हम बिहार नहीं भारत नहीं सीरिया या किसी अन्य देश में है जहां इस तरह से हत्याओं की खबर सुनते रहे हैं हम ।इस 14 वर्ष की बच्ची की हत्या निर्ममता से की गई , उसके स्तन काट दिए गए उसके सर में चाकू मारा गया उसके गुप्तांगों पर बुरी तरह से चाकू से प्रहार किया गया और उसका गला काट दिया गया।अपराधी अभी तक फरार हैं।

आज मैंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके सांत्वना दी और पूरा आश्वासन दिया है कि इस लड़ाई को न्याय मिलने तक जारी रखूंगा ।पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले , पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले इसके लिए प्रशासन से मैने बात किया और प्रशासन की तरफ से आश्वासन तो मिला है कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा ।अगले 2 दिनों में अपराधी गिरफ्तार नही हुए तो न्याय के लिए सड़क के जबरदस्त आंदोलन होगा .

आदित्य पासवान
अध्यक्ष
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड