अखंड भारत हिंदू रक्षा मंच के तत्वाधान में निकाली गई जनाक्रोश मार्च
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )बांग्लादेश में इन दिनों जमायत-ए-इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हिंदू नरसंहार, हिंदू लड़कियों और महिलाओं का बलात्कार, हिंदुओं के घर और दुकान लूटना, हिंदू मंदिर और धार्मिक स्थलों प्रतिष्ठानों और घरों में आगजनी के विरोध में गया शहर के अखंड भारत हिंदू रक्षा मंच के आयोजन में सभी हिंदू समाज के लोग 3:00 बजे आजाद पार्क से गांधी मैदान तक एक जनाक्रोश मार्च निकाला .इस मार्च में लगभग 10000 हिंदू समाज के लोग शामिल होकर रोष प्रकट किए। बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के ऊपर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जब जब हिंदू जागा है दुनिया का दुश्मन भागा है, कट्टरपंथियों होश में आओ, जय श्री राम आदि के नारे लगाकर भीड़ आजाद पार्क से जीबी रोड, केदारनाथ मार्केट, तहसील, सिविल लाइन, काशीनाथ मोड होते हुए गांधी मैदान पहुंची। अंत में अखंड भारत हिंदू रक्षा मंच के अध्यक्ष श्री जगदीश श्याम दास जी ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को कड़ा विरोध किया जाता है और कट्टरपंथियों को चेतावनी दिया जाता है।
संयोजक श्री रुपेश कुमार जी बोले कि हिंदू जाग गया है और कट्टरपंथियों का अब खैर नहीं। जिसमें संरक्षण मंडल के सदस्य मुकेश कुमार अधिवक्ता, राजीव रंजन दास, नवीन वर्मा,अजय शर्मा, प्रमोद कुमार, मंजीत सिंह, राम बारीक, सुधीर कुमार, बहर्ती सेवा अभियान के सचिव महेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संजय शर्मा प्रेम, प्रकाश चिंटू ,संचालन समिति के पंकज कुमार अधिवक्ता, कमल बारीक, संजय बरनवाल, भोला पटेल, सुभाष वर्मा, प्रमोद पाठक, मुकेश कुमार सिंह अधिवक्ता, राधिकांत शर्मा, वशिष्ठानंद महाराज जी, संत कुमार एवं महामंत्री आशीष पाठक, चंदन भदानी, बेगन विश्वकर्मा मंत्री रवि शंकर सिन्हा, दिवाकर कुमार, शशिकांत मिश्रा, विकास भदानी, अमित मोहन मिश्रा, अमरेंद्र शर्मा, मुन्ना बजरंगी, टिंकू गोस्वामी, सुरेश प्रसाद, बंटी वर्मा, मनीष कुमार एवं सोशल मीडिया रवि रंजन कुमार और छोटू बारीक कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार टोका विनय कुमार गुप्ता गोल्डी गायब एवं हजारों कोर कमेटी के लोग उपस्थित हुए.