शेरघाटी नगर परिसद में बस स्टैंड का हुआ बंदोबस्ती

चंदन मिश्रा ।

40 से 65 हज़ार की बोली लगाकर जौहर को मिला ठीका।

शेरघाटी।नगर पर्षद के सभागार में सोमवार को शहर के बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गई.उपमुख्य पार्षद तारकेश्वर उर्फ भोला चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार एवं पार्षदों के उपस्थिति में डाक की प्रक्रिया शुरू की गई.

डाक की प्रक्रिया में गगन कुमार, जमीर अहमद एवं एहतेशाम जौहर ने हिस्सा लिया. इस दौरान सबसे अधिक 40 लाख 65 हजार की बोली लगाकर एहतेशाम जौहर ने एक बार फिर बस स्टैंड का ठेका अपने नाम किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 8 महीने के लिए बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गई है. चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाने निविदा 4 महीने बाद की गई है. 1 अगस्त से मार्च महीने तक निर्धारित शुल्क वसूलने का आदेश दिया गया है. इसके तहत बस स्टैंड से आने जाने वाले वाहनों से तय रकम की वसूली करेंगे.

You may have missed