फल सब्जी के थोक विक्रेताओं को संरक्षण दे सरकार : इरफान

विशाल वैभव ।
औरंगाबाद : औरंगाबाद में फल सब्जी के थोक विक्रेताओं का पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन का आल इंडिया हॉकर्स फोरम(ए आई एच एफ) ने समर्थन दिया है। ए आई एच एफ के राष्ट्रीय महासचिव इरफान अहमद फातमी ने रविवार को जिला प्रशासन व राज्य सरकार से फल सब्जी के थोक विक्रेताओं की जायज मांगों पर विचार करते हुए वार्ता करने की अपील की है। इरफान ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर सब्जी मंडी को हटाया गया है। शहर में बड़ी संख्या में फल सब्जी का व्यवसाय कर अपना जीवनयापन करने वाले लोग आज सड़क पर आ गए हैं।

प्रशासन को इन लोगों के लिए शहर के किसी भी स्थान पर विस्थापित करना चाहिए था। इरफान अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वरोजगार की बात कह रहे हैं। फुटपाथ दुकानदारों के विकास को लेकर योजना बना रहे हैं लेकिन अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते हुए उनका रोजगार छीन रहे हैं। ए आई एच एफ नगर परिषद प्रशासन, जिला प्रशासन व राज्य सरकार से दुकानदारों की मांगों को आते हुए आंदोलन समाप्त कराने की अपील करता है।

You may have missed