पार्टी को विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए माले ने चार महीने का जन- अभियान छेड़ा-माले
मनोज कुमार ।
माले संस्थापक का 52 वीं बरसी पर मनाया.
नक्सलबादी आंदोलन के नायक कॉ.चारु मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया
बिहार के गया जिले मे भाकपा-माले संस्थापक महासचिव के शहादत पर कॉ.चारु मजूमदार के 52 वीं बरसी पर जिले भर में याद किया गया.जिले भर की सैकड़ों गांवों में क्रांतिकारी आन्दोलनो का आवेग पैदा करने वाले गरीब मजदूर-किसानों को बदलाव के लिए कम्युनिस्ट आंदोलन में नई जान फूंकने वाले नक्सलबाड़ी के नायक को याद किया गया. पार्टी जिला कार्यालय रमा भवन,रमना रोड में चारु मजूमदार के चित्र पर पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि के साथ शोक श्रद्धांजलि के साथ पार्टी की केन्द्रीय कमिटी के संकल्प पत्र का पाठ के साथ पार्टी को मजबूत करने और सुदृढ़ीकरण के साथ और भी ऊंचाईयों की ओर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.यह कार्यक्रम अगले चार दिनों तक 28-31 जुलाई तक अबाध रूप से चलेगा.इसके तहत पार्टी जुड़े तमाम गांवों,-टोलों, कस्बों तक में गांव/ब्रांच बैठकें लगातार होगा.अगले चार महीने तक”हक दो-वादा निभाओ”जन अभियान को मुस्तैदी से चलाने, सभी पार्टी सदस्यों से सहयोग राशि लेने, पार्टी पत्रिकाओं का वार्षिक ग्राहक बनाने, पार्टी में बड़े पैमाने पर नये सदस्यों की भर्ती के साथ- साथ जिले में आंदोलनों को तेज करने का संकल्प लिया.बिहार में जातिय-आर्थिक जनगणना के फलस्वरूप गरिबी और भुखमरी है.
कुल आबादी का 36 प्रतिशत लोगों की आमदनी,200/रुपया से भी कम है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे चिन्हित गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपया आर्थिक सहयोग का वादा किया था.लेकिन इसमें आय प्रमाण पत्र की शर्तें थोपकर लोगों को इससे वंचित किया जा रहा हैं.वहीं अंचल/प्रखंड कार्यालय एक लाख रुपया से नीचे का आय प्रमाण पत्र देने से इंकार कर वास्तविक लाभुकों को दरकिनार किया जा रहा है.अगले महीने 21-23अगस्त को जिले भर के अंचल/प्रखंड कार्यालयों पर जनसरोकार के सवालों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.कॉ.चारु मजूमदार का शहादत दिवस, बेलागंज, टिकारी, कोंच, खिजरसराय-अतरी,मानपुर,फतेहपुर, मोहनपुर, बाराचट्टी, डोभी, शेरघाटीआमस,गुरारु, इमामगंज इत्यादि प्रखंडों के सैकड़ों गांवों में अपने नेता को याद किया गया.जिला मुख्यालय में पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीतावर्णवाल,ऐक्टू राष्ट्रीय नेता श्यामलाल प्रसाद,रसोईया संघ जिला सचिव रामचंद्रप्रसाद,रामजी पासवान, शंभू राम ,सिद्धनाथ सिंह शिशुपाल पासवान, मालो देवी, सोना देवी, इंसाफ मंच जिला सचिव आमीर तुफैल ,मो.नेहाल, मोहनपुर-पुलेन्द्र, फतेहपुर-बीरेन्द्र सान्याल, मानपुर- सुदामा राम, खिजरसराय/अतरी-बच्चू सिंह,राजू पासवान,आनंद कुमार बेलागंज-सुर्यविलास पासवान,मुन्द्रीका राम,आइसा नेता शेरजहां,टिकारी रवि कुमार,सुरेन्द्र यादव,रोहन यादव गुरारू-बालेश्वर प्रसाद यादव इत्यादि नेताओं के नेतृत्व में शहादत दिवस मनाया गया.