मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, आगामी 1 अगस्त से 25 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था बेहतर करने एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। विभागीय निर्देश के आलोक में आगामी 1 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रखंडवार आवेदन लिए जाएंगे तथा वरीयता सूची के आधार पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। बता दें कि चयनित लाभुक बस क्रय करने के बाद हीं जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन करेंगे और लाभुकों को अनुदान की राशि सात दिनों के अंदर सीएफएमएस के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जाएगी। इस संदर्भ में डीटीओ रामबाबू ने बताया कि बिहार सरकार के परिवहन विभाग के निर्देश पर मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत जिले के वैसे बेरोजगार युवक जो रोजगार के उद्देश्य से वाहन खरीद की इच्छा रखते हैं, वे मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के चयनित लाभुकों को वाहन खरीद पर पांच लाख रुपए तक का अनुदान राशि दिया जाएगा।

जिससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा तथा प्रति प्रखंड अतिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान मिलेगा। जिसमें 2 अनुसूचित जाति, 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1 पिछड़ा वर्ग, 1 अल्पसंख्यक समुदाय एवं एक सामान्य वर्ग के आवेदक शामिल होंगे। डीटीओ ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन एवं आमजनों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर वाहन मेले का भी आयोजन होगा। जिसमें अधिकृत वाहन डीलर एवं बैंक व वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। ताकि लाभुकों को वाहनों के चयन तथा उसके वित्त पोषण में सहयोग मिल सके।

You may have missed