घोर उपेक्षा वाला बजट— भावी बांकीपुर विधानसभा प्रत्याशी रवि नारायण सिंह
विशाल वैभव ।
पटना—-भावीं बांकीपुर विधानसभा प्रत्याशी रवी नारायण सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट को बेरोजगारों , छात्रों, युवाओं, किसानों, मज़दूरों , महिलाओं और मध्यम वर्ग को निराश एवं हताश करने तथा घोर उपेक्षा वाला बजट बताया है।उन्होंने कहा है कि बजट में सरकारी नौकरियों , शिक्षा एवं स्वास्थ्य की घोर उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा है कि बजट में नये आईआईटी, एम्स और मेडिकल कॉलेज खोलने का कोई जिक्र नहीं है।नौकरियों को पूर्णतः निजी क्षेत्र के भरोसे छोड़ दिया गया है। महिलाओं के उत्थान के लिये कोई स्पष्ट योजना नहीं बनायी गई है।श्री सिंह ने कहा है कि बजट में बंद पड़े सरकारी उद्योगों को चालू करने के लिये कोई प्रावधान नहीं है। मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराने के बजाये पढ़ाई के लिये छात्रों को बैंकों का क़र्ज़दार बनाने की साज़िश की गई है। बजट में ग्रामीण मज़दूरों को रोज़गार देने वाले मनरेगा की चर्चा तक नहीं है। महँगाई कम करने के लिये कोई उपाय नहीं किया गया है। सुरक्षित रेल यात्रा और बुजुर्गों को रियायत देने के लिये कुछ नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया है। रोज़गार के लिये बिहार से लोगों का पलायन रोकने के लिये कुछ नहीं है। बिहार में कोई बड़ा उद्योग लगाने या बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू करने ले लिये कुछ भी नहीं है।बजट में उत्पादन और विनिर्माण को बढ़ावा दे कर निर्यात बढ़ाने और आयात कम करने का कोई लक्ष्य नहीं है। बजट को सिर्फ़ बड़ी ठेकेदार कम्पनियों और खरबपतियों के लिये बनाया गया है इसमें आम आदमी के लिये कुछ भी नहीं है। विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनाने के लिये आम आदमी की साँसों पर भी जीएसटी लगेगा।