मोदी 3.0 का बजट विकसित भारत,विकसित बिहार के सपनों को साकार करेगा-गगन

संतोष कुमार ।

प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी सोच भारत को आत्मनिर्भर,सशक्त बनाने की दिशा का आगाज है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस 3.0 बजट में सभी वर्ग,समुदाय,महिला,युवा,गरीब,छात्र,किसान को प्राथमिकता बेसिस पर रखते हुए स्वस्पर्शी,समावेशी भारत बनने की दिशा में यह बजट आया है।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि मोदी सरकार के 3.0 बजट में नये टैक्स रिजीम में 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।स्टैंडर्ड डिडक्शन से 17.5 हजार करोड़ रुपये का फायदा,नया रोजगार सृजन पर 2 लाख करोड़ का खर्च होगा,बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मिलेगी,देश भर में गरीब परिवार के लिए 3 करोड़ नये घर बनेगे,मुद्रा लोन की रकम दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जायेगी।इस बजट में बिहार को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी सरकार ने 26 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता देकर महत्वपूर्ण स्थान दिया है।बिहार में सड़क के लिये 26 हजार करोड़,बिहार मे दो नये पुल,पटना-पुर्णिया के बीच नया एक्सप्रेसवे बनेगा,बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला पुल बनेगा,बिजली के क्षेत्र में बिहार को 21,400 करोड़ रूपये की लागत से भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र,बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11 हजार 500 करोड़ का ऐलान,पर्यटन के क्षेत्र में

काशी की तर्ज पर बिहार में बोधगया मंदिर कॉरिडोर,महाबोधि मंदिर का कॉरिडोर निर्माण,राजगीर में बह्मकुंड का विकास,गया के विष्णुपद मंदिर का विकास होने से बिहार के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा।दैनिक दिनचर्या के रूप में इस्तेमाल होने वाले घरेलू चीज मोबाईल,चार्जर,कैंसर के इलाज से जुड़ी तीन दवाएं,25 आवश्यक खनिज,जूता,चप्पल, सोना,चांदी,सोलर पैनल आदि ऐसे कई समान सस्ते हुए हैं।ये कदम देशवासियों के लिये हितकारी है।बजट में छात्रों पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। मात्र 3 प्रतिशत व्याज पर छात्रों को लोन मिलेगा।बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिये 1.48 लाख करोड़ रूपये के परिव्यय की घोषणा की गई है। मोदी सरकार ने इस बजट में 1.50 लाख करोड़ किसानों को समृद्ध,आत्मनिर्भर एवं आत्मसंबल बनने की दिशा में दिया है।मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिन्होंने विकसित भारत,समृद्ध भारत के साथ-साथ,बिहार को विकसित बनाने की दिशा में विशेष रूप से आर्थिक सहायता देने का काम किया है।मण्डल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति रजौली भाजपा परिवार आभार व्यक्त करता है।

You may have missed