सावन का प्रथम सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

मनोज कुमार ।

गया शहर के मंगला गौरी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार पर सुबह से ही भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर में भोले के दर्शन करने के लिए सुबह 5 बजे से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। इस दौरान भक्तों ने हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की नारे लगाये। वहीं, मार्कंडेय महादेव मंदिर के साथ अन्य शहर के सभी मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों की भीड़ लगी है। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू है। गौरतलब है कि सावन माह के पहले सोमवार दिन शिवलिंगों का दूध, जल, पुष्प, बेल पत्र से अभिषेक किया गया। कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया।

इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। महामृत्युंजय के जाप शुरू हुए तथा रुद्राभिषेक किया गया। वहीं सावन मास में एक महीने तक प्रत्येक शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा।

You may have missed