टिकारी के केसपा स्थित श्रीधरनी धर प्लस टू विद्यालय में गणितज्ञ कृत्यानंद शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा स्थित श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में
महान गणितज्ञ एवं लोकप्रिय शिक्षक कृत्यानंद शर्मा के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस सभा में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. विद्यालय के संगीत शिक्षक ने संगीत के द्वारा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें एक महान शिक्षक एवं अभिभावक के रूप में याद किया.लंदन से सिद्धार्थ प्रियदर्शी, सिंगापुर से अमित कुमार एवं कोलकाता से अभय कुमार ने आभासी रूप से इस सभा में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. दिल्ली से राष्ट्र सृजन अभियान के अध्यक्ष डॉ प्रदुमन कुमार सिन्हा ने अपना लिखित शोक संदेश इस श्रद्धांजलि सभा में भेजा.वे हर गणित को कई प्रकार से छात्रों को समझाया करतें थे, जिससे छात्रों के मस्तिष्क से गणित का भय दूर हो जाता था .उन्होंने अपने जीवन काल में कभी भी छड़ी का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन सभी छात्र सबसे अधिक उनका सम्मान करते थे. उनका मानना था कि एक योग्य शिक्षक को स्वतः ही छात्र सम्मान करने लगते हैं.वे छात्रों के दिलों में उनके गणितीय समझ के रूप में सदैव जीवित रहेंगे .
आज के शिक्षकों को उनके शिक्षण पद्धति का अनुसरण करना चाहिए. उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए मऊ, लारी और केसपा उच्च विद्यालय में अपनी सेवा प्रदान किया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ललन शर्मा एवं संचालन हिमांशु शेखर ने किया. इस कार्यक्रम में कविंद्र केशव, डॉ मिर्त्युजय कुमार, सतेंद्र शर्मा, हरेंद्र शर्मा, मुखिया अरविंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, शिक्षक राघवेंद्र रंजन, वेंकटेश कुमार, दिनेश शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, माधुरी शर्मा, रेणु शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.