अगर अक्षय चंद्रवंशी गलत पोस्ट किया था तो कानून के तहत सजा का प्रावधान न्यायालय में हैं
मनोज कुमार ।
गया । मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा एवं भारत विरोधी नारा से नाखुश भाजपा युवा मोर्चा के आईटी सेल के संयोजक अक्षय चंद्रवंशी अपने फेसबुक पर पोस्ट कर इसका विरोध किया तो बांकेबाजार के थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में अक्षय चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लगभग तीस घंटे तक मारपीट, भद्दी गालियां सहित यातना दी गई इस घटना का विरोध दर्ज कर थाना अध्यक्ष सहित छोटा बाबू को तत्काल निलंबन की मांग करने हेतु गया परिसदन में पूर्व सांसद औरंगाबाद श्री सुशील कुमार सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह सहित पीड़ित अक्षय कुमार चंद्रवंशी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अगर अक्षय चंद्रवंशी गलत पोस्ट किया था तो कानून के तहत सजा का प्रावधान न्यायालय में हैं।
लेकिन जिस तरह से थाना अध्यक्ष के द्वारा अक्षय चंद्रवंशी को यातना एवं भद्दी भद्दी गालियां मारपीट एवं भाजपा नेताओं एवं संघ के नेताओं के प्रति भद्दी भद्दी भाषा का प्रयोग करना एवं अक्षय चंद्रवंशी को कहा कि तुम्हारा बाप लगता हैं सारा हिंदू के ठेकेदार तुम्हीं लोग हो सुशील कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब फिलिस्तीन का झंडा और पाकिस्तानी नारा लगाया जा रहा था तो उस पर तुम क्या करवाई की साथ ही साथ कितने एफआई आर की गई और कितने गिरफ्तार हुए एवं लगातार रात भर बालू माफिया के द्वारा ट्रैक्टर द्वारा बालू चोरी किया जाता हैं उस पर तुम क्या करवाई की गई जिला प्रशासन से अविलंब मांग करते हैं की अविलंब थाना अध्यक्ष एवं संलिप्त छोटा बाबू को निलंबित कर विभागीय करवाई की जाए अन्यथा पार्टी के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मंत्री अमित दांगी,पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर।