प्रतिरोध मार्च में सम्पूर्ण गया जिला के लोग भाग लेंगे-इंडिया गठबंधन

मनोज कुमार ।
#बढ़ते अपराध और विधि-व्यवस्था के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च की तैयारी में इंडिया गठबंधन की बैठक
——————————————-
गया/इंडिया गठबंधन ( राजद +कॉंग्रेस +माले +सी पी आई +सी पी आई एम + वी आई पी) द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च को भव्यता प्रदान करने एवं इसकी सफलता हेतु गया के स्थानीय भाकपा माले जिला कार्यालय, रामना , रोड में इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता गया जिला राज़द टिकरी संगठन जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने किया।बैठक में शामिल भाकपा माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, कॉंग्रेस पार्टी के विजय कुमार मिट्ठू, राज़द महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सी पी आई जिला सचिव सीताराम शर्मा, मोहम्मद याहीया , ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल, राज़द के वरिष्ठ नेता अजय दांगी, सी पी आई एम के पी एन सिंह, मोहम्मद शमीम अहमद, वी आई पी के जिला अध्यक्ष राज किशोर साहनी, आदि ने कहा कि संपूर्ण बिहार में नित्य दिन हो रहे हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं आम होने , भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहने के खिलाफ 20 जुलाई 2024 ( शनिवार) को आयोजित प्रतिरोध मार्च में गया जिला के चारो अनुमंडल, 24 प्रखंडों, एवं 332 ग्राम पंचायत के इंडिया गठबंधन के नेता ,कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल हो उसकी कार्य योजना बनाई गई।

नेताओं ने कहा कि प्रतिरोध मार्च 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को 11 बजे दिन मे गया गांधी मैदान के मुख्य गेट से शुरू होकर अम्बेडकर पार्क, गया समाहरणालय तक जाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं सभा में तब्दील होगी।
प्रतिरोध मार्च समाप्त होने के उपरांत एक 11 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल गया जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सूबे की बिगाड़े कानून व्यवस्था सहित भष्टाचार आदि बिंदुओं पर विस्तृत ज्ञापन भी दिया जाएगा।नेताओं ने गया जिला के राज़द, कॉंग्रेस, भाकपा माले, सी पी आई, सी पी आई ए म, वी आई पी, पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि अपने साथियो के साथ 20 जुलाई 2024 शनिवार को 11 : 00 बजे दिन मे गया गांधी मैदान के मुख्य गेट पर जरूर पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

You may have missed