भंडारा व नगर कीर्तन भजन कार्यक्रम के साथ शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किया गया समापन.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- गया जिला के
टिकारी प्रखंड के आमाकुमा पंचायत अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा भंडारा नगर कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. बताते चले कि दिनांक 13जुलाई 2024 को हुई जलभरी कलश यात्रा के बाद भंडारा नगर कीर्तन कार्य से समापन किया गया.मालूम हो की उक्त ग्राम में नवनिर्मित मंदिर में शिव हनुमत मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्य हेतु जलभरी कार्य के बाद बेदी पूजन, पंचायंग पूजा के बाद प्राण प्रतिष्ठा के कार्य आचार्यों द्वारा किया गया.महिलाओं , पुरुष ने यज्ञ मंडप का फेरी भी देते नजर आए, रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया.दिनांक 16जुलाई को देर रात्रि तक भंडारा में आमंत्रित किए गए विभिन्य ग्राम से आए लोगो के बीच महाप्रसाद में पूड़ी, सब्जी, बुंदिया और प्रसाद में लड्डू का सामूहिक वितरण किया गया. ग्राम के लोगो ने कोई अतिथि प्रसाद हेतु छूटे नहीं पर पैनी नजर रही. देर रात्रि तक नगर कीर्तन से वातावरण गुंजावान होते रहा। कई ढोलक झाल वाद्य यंत्रों की आवाज गूंजते रही. विशेष आमंत्रण में जुटे ग्राम में बाजितपुर, रकसिया, जगदर, आमाकुमां, खैरा, डिहूरा, मखपा, भैंस मारा, खुर्द बाजितपुर, पंचमहल्ला, आदि ग्राम के लोगो में अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, रमेश सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, मन्नू सिंह, राकेश सिंह, कृष्णकांत सिंह, मधु यादव, राधेश्याम पासवान, राधेमोहन सिंह, जितेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, सहित सैंकड़ों लोगो की उपस्थित पाई गई। किसी आने वाले अतिथि को कोई कसर असुविधा न हो पर पैनी नजर ग्राम के लोगो ने रखी। पैनी नजर रखने वाले में धनंजय मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, ब्रजेश मिश्र, शिवबल्लभ मिश्र, उपेंद्र मिश्र, कृष्णबल्लभ मिश्र,चंदन मिश्र,शिवानंद मिश्र, गुंजन मिश्र, गुड्डू मिश्र, संजय मिश्र, श्यामदेव यादव, लक्ष्मी पासवान, विवेक ठाकुर, सहितअन्य लोगो की उपस्थित बनी रही।
इस शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान ब्रजेंद मिश्र सपत्नी रहे और सहयोगी में धनंजय मिश्र, अमरेंद्र मिश्र का सराहनीय भूमिका रही।