गया मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गुरारू बाजार मे स्थित अलखदेव मध्य विद्यालय अपनी बेबसी पर आशु बहा रहा
मनोज कुमार ।
गया मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गुरारू बाजार मे स्थित अलखदेव मध्य विद्यालय अपनी बेबसी पर आशु बहा रहा है! आपको बता दे स्कूल मे आने-जाने का रास्ता नरक मे तब्दील हो गया है! यहा पढ़ने वाले विद्यार्थी एवं शिक्षक वर्षा एवं नाली के पानी के साथ कूडे कचरे मे घुसकर कर विद्यालय जाने को मजबूर है य़ह विद्यालय मुख्यालय का विद्यालय है! छात्रों की संख्या लगभग 650 है! जिसमें 70/ छात्र छात्राये उपस्थित रहते है! इसके बाबजूद भी यहा के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया
एक और जहा सरकार शिक्षा पर ध्यान दे रही है! वही दुसरी और शिक्षा विभाग के आलाधिकारी इसे अनदेखी कर रहे है जो घोर निंदनीय है! छात्रों ने बताया कि स्कूल का मात्र यही एक रास्ता है! छात्रों यह भी बताया कि पढ़ते समय कूडे कचरे का गंध आती है जिसके कारण कई छात्र छात्राओं बीमार पड़ गए है!