कलयुगी पुत्र ने पिता के सीने में स्क्रू ड्राइवर घोंपा, इलाज के दौरान मौत
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बौलिया मोड़ के समीप एक फास्ट फूड की दुकान में काम कर रहे पिता की उसके पुत्र ने हीं सीने में स्क्रूड्राइवर घोंपकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से हीं आरोपी पुत्र सिंटू कुमार फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि तिलौथू चौक बाजार निवासी सीताराम शाह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बौलिया मोड़ स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में सुबह लगभग 10 बजे के समीप काम कर रहे थे। तभी उनके पुत्र सिंटू कुमार ने दुकान में आकर सीने में स्क्रूड्राइवर घोंप दिया और आराम से फरार हो गया। दुकान एवं आसपास बैठे लोगों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी तथा पीड़ित मनोज कुमार के मुंह से भी आवाज नहीं निकल सका। लेकिन मनोज कुमार के सीने से जब खून की धार बहने लगी और वे नीचे गिर पड़े तब जाकर लोगों को उनके ऊपर हमले का आभास हुआ। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया लेकिन खून के अत्यधिक बहाव को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान पीड़ित मनोज कुमार की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त स्क्रूड्राइवर को बरामद कर लिया है तथा दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया।
जिसके माध्यम से हमलावर पुत्र की भी पहचान कर ली गई है। हालांकि घटना के बाद से हीं आरोपी पुत्र फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बौलिया मोड़ के समीप एक फास्ट फूड की दुकान में काम कर रहे एक व्यक्ति पर स्क्रू ड्राइवर से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की पहचान कर ली है तथा घटनास्थल से हमले में प्रयुक्त स्क्रूड्राइवर भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिलौथू बाजार के निवासी हैं, जो बौलिया मोड़ के समीप एक दुकान चलाते थे। डीएसपी ने बताया कि हमलावर की पहचान मृतक के पुत्र के रूप में की गई है तथा प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में हमले की आशंका जताई जा रही है।