पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने टिकारी नगर परिषद कार्यालय से लगाया गुहार
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया जिला के टिकारी में पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यपालक नगर परिषद टिकारी को लिखित शिकायत आवेदन देकर गुहार लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर वारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने शिकायत आवेदन में कहा है कि टिकारी के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट को लेकर जनता त्रस्त है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत लगाई गई नल जल योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि नल जल योजना के माध्यम से लगाए गए नल पाइप पूरी तरह से टूट चुका है.
जिससे हजारों हजार लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. लेकिन कोई देखने वाला नहीं . उन्होंने आगे कहा कि कई स्थानों का जलस्तर काफी नीचे गहराई में चला गया है. जिसके लेकर टिकारीवासी काफी परेशान हैं. कई स्थानों के चापाकल खराब पड़े हैं. तो कई जल मीनार भी बंद पड़े हैं. आज स्थिति यह है कि लोग शुद्ध पेयजल के लिए दर- दर की ठोकरे खाने को मजबूर है. मोहम्मद जफर बारी अंसारी ने कार्यपालक नगर परिषद टिकारी से शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग किया है.