कोरोना वायरस कोविड 19 के लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन धरना पर पटना के गर्दनीबाग में डटे हुए हैं
विशाल वैभव,
ये सभी लैब टेक्नीशियन संघ की नियुक्ति कोरोना महामारी के समय में वर्ष 2020 में राज्य स्वास्थ समिति बिहार के पत्रांक 1547 दिनांक 17/6/2020 एवम पत्रांक 3265 दिनांक 6/8/2020 से लैब टेक्नीशियन पद पर नियोजन की गई थी। तब से ये सभी लैब टेक्नीशियन अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना जान हथेली पर रखकर ये जगह जगह कैंप में कोरोना वायरस की जांच किए लेकीन सरकार की उदासीन रवैया के कारण इन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोनी पड़ी। पत्रांक 5199 दिनांक 2/1/2024 के अनुसार इनकी सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई लेकीन पुनः राज्य स्वास्थ समिति के पत्रांक 5516 दिनांक 16/1/2024 के अनुसार इन्हे कार्य अवधि में विस्तार किया गया लेकीन एक बार फिर राज्य स्वास्थ समिति के पत्रांक 1480 दिनांक 1/7/2024 के अनुसार इनकी लैब टेक्नीशियन संघ की सेवा बंद कर दिया गया जिससे ये बेरोजगार हो चुके हैं और इनके बाल बच्चे समेत पुरा परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए ये पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।
इनकी सरकार से मांग है कि पुनः कोरोना के समय के लैब टेक्नीशियन को कार्य करने की आदेश दिया जाए तथा कार्य की अवधि को 60 वर्ष तक किया जाए।
बिहार के प्रत्येक जिले से आए सभी लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है की अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनेगी तो हम सभी आत्मदाह कर लेंगे लेकिन इनका प्रयास जारी रहेगा और इन्हे भरोसा भी है कि सरकार हमारी बातों को सुनेगी और लैब टेक्नीशियन संघ के लिए कोई अच्छा फ़ैसला करेगी