काराकाट के नवनिर्वाचित सांसद कामरेड राजा राम सिंह का शिक्षकों, कर्मचारियों ने किया हार्दिक स्वागत.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिला के दाऊदनगर ‘रागनी मैरिज हॉल’ में काराकाट के नवनिर्वाचित सांसद कॉमरेड राजाराम सिंह का शिक्षकों,कर्मचारियों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया. माननीय सांसद का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम को महासंघ(गोप गुट) के जिला अध्यक्ष- राम ईशरेश सिंह,जिला कोषाध्यक्ष- बिनोद कुमार,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के जिला अध्यक्ष- संजय कुमार सिंह,सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह, उपाध्यक्ष- रविशंकर कुमार,शिक्षक संघ के जिला संरक्षक सुरेन्द्र सिंह, महासंघ(गोप गुट) के अनुमंडल सचिव अवधेश कुमार, रा ठाकुर मध्य विद्यालय,दाऊदनगर के प्रधानाध्यापक- गोपाल प्र गुप्ता,पत्रकार एवं अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार,पत्रकार ओमप्रकाश प्रसाद,प्रो राजकमल सिंह,अधिवक्ता ललन सिंह, शिक्षक विश्वजीत कुमार,दाऊदनगर के पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार,स्थानीय वार्ड संख्या 09 के पर्षद गूंजा देवी,भाकपा(माले) के नगर सचिव बिरजू चौधरी,पत्रकार गणेश कुमार,इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा नवनिर्वाचित सांसद का हार्दिक अभिनंदन किया.इस अवसर पर राजद के नेता दिलीप यादव एवं अजय यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए.इसके पूर्व सांसद महोदय को माला, पहनाकर सॉल ओढ़ाकर एवं गमछा भेंटकर उपस्थित अनेक लोगों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा राजाराम सिंह जिंदाबाद,राजाराम सिंह को लाल सलाम का गगनभेदी नारा लगाकर अपना हर्ष व्यक्त किया.इस अवसर पर महासंघ(गोप गुट) के जिला अध्यक्ष राम ईशरेश सिंह, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार,अधिवक्ता ललन सिंह,भाकपा(माले) नगर सचिव बिरजू चौधरी,मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष जयराम सिंह,अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र प्रसाद वर्मा,इत्यादि गणमान्य लोगों को शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ की ओर से संयुक्त रूप से गमछा,माला,इत्यादि भेंटकर सम्मानित किया गया.अन्त में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद कॉमरेड राजाराम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने हमें चुनकर हम पर अपना विश्वास व्यक्त किया है, उसी तरह से मैं आपके विश्वासों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा.उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां कहीं भी विकास की जरूरत है, वहां उसके लिए जी-जान लगाकर उसी तरह से काम करूंगा जैसे इस क्षेत्र से विधायक रहते हुए पहले किया था.उन्होंने कहा कि शिक्षकों,मौसमी कर्मचारियों,इत्यादि की समस्या पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा तथा उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इंद्रपुरी जलाशय निर्माण,रेलवे लाइन निर्माण,किसानों को एमएसपी, सोन नहरों का आधुनिकीकरण,किसानों की अन्य समस्याएं,इत्यादि जनहित के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने ने संसद में काराकाट की जनता की बुलंद आवाज बनने की भी बात दुहराई.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक राजा राम सिंह ने की तथा संचालन महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया.

You may have missed