जल्द ही जनता की नजरों में पूरी तरह एक्सपोज हो जाएंगे पीके
Sanjay verma
बिहार विधानसभा चुनाव 2024 या 2025 में हो पर खूब चर्चा में है राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके जनसुराज नामक सामाजिक संगठन बनाकर उन्होंने प्रदेश में पदयात्रा की सदस्य्ता अभियान संचालित कर लोगो को जोड़ने का काम निरन्तर जारी और आगे जनसुराज नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी फिलहाल बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे प्रशांत किशोर उन्होंने ऐलान कर रखा है कि बिहार की सभी 243 विधानसभा में जनसुराज के उम्मीदवार उतारे जाएंगे रणनीतिकार से पूरी तरह राजनेता बन चुके प्रशांत किशोर की मान लें तो अगली सरकार जनसुराज की बनेगी पर उनके लगातार दिए जा रहे व्यानो पर गौर करें तो उनके टारगेट में राजद लालू यादव तेजस्वी यादव ही रहे तेजस्वी यादव पर मुखर होकर व्यक्तिगत वार निरन्तर करते रहे हैं कभी कभार नीतीश कुमार की हल्के फुल्के अंदाज़ में आलोचना किया है ।
जबकि भाजपा पर कुछ नहीं कहते मतलब भाजपा के प्रति नरम रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े पैरोकार बने रहे उनके 400 पार के नारे पर मुहर लगाते हर चैनलों पर इंटरव्यु देते रहे बीच मे यह भी खबर आई कि वे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए चुनावी रणनीतिकार के तौर पर उन्होंने सबसे पहले गुजरात मे मोदी के लिए काम किया फिर कहीं और पर बिहार में उनकी राजनीतिक गतिविधियों पर नजर डालें तो लगता नहीं कि पीके अपनी पार्टी जनसुराज के लिये खास मिहनत कर रहे बल्कि यह सब भाजपा के बी टीम बनकर कर रहे ताकि बिहार में राजद यानी तेजस्वी यादव को रोक सकें इस अभियान में वो कितना कामयाब होंगे यह तो चुनाव बाद ही पता चलेगा फिलहाल वो अपनी गतिविधियों से ही संदिग्ध हो गए और यदि ऐसा रहा तो जल्द ही वो जनता की नजरों में पूरी तरह एक्सपोज हो जाएंगे।