ई-रिक्शा चालक को अनियंत्रित बाइकसवार ने दिया चकमा,चालक का पैर गम्भीर रूप से घायल
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप शनिवार की देर शाम को ई-रिक्शा पर बर्फ बेचकर लौट रहे चालक को एक बाइकसवार ने चकमा दे दिया।जिससे बर्फ चालक की टोटो पलट गई और सड़क दुर्घटना में वह गम्भीर रूप से घायल रूप से घायल हो गया।घायल को एनएचएआई के 1033 एम्बुलेंस की मदद से चालक शशिभूषण कुमार एवं कम्पाउंडर भरत कुमार की मदद से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ.श्यामनन्दन प्रसाद ने कहा कि घायल युवक की पहचान करीगांव मोड़ निवासी नथुन राजवंशी के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है।साथ ही कहा कि घायल का दाहिना पैर गम्भीर रूप से टूटकर लटक गया है एवं सम्भवना है कि खून भी बहुत बहा होगा।हालांकि घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु उच्चतर अस्पताल नवादा सदर रेफर किया गया है।वहीं सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे घायल युवक के बड़े भाई पप्पू राजवंशी ने बताया कि उसका छोटा भाई श्रवण कुमार ई-रिक्शा से गांव-गांव जाकर बर्फ बेचने का काम करता है।शनिवार की संध्या को भी वो बर्फ बेचकर वापस घर आ रहा था।टोल प्लाजा के समीप स्थित झोपड़पट्टीनुमा घर के करीब ही एक बाइक सवार ने चकमा देकर फरार हो गया।जिससे ई-रिक्शा पलट गया और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।साथ ही बताया कि वे लोग करीगांव मोड़ के रहने वाले हैं और उनकी जमीन फोरलेन निर्माण में चला गया है।जिसको लेकर उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है।इसलिए वे परिवार समेत सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर हैं।उन्होंने रोते हुए कहा कि ऐसी स्थिति के बाद भाई के साथ इतना बड़ा सड़क हादसा हो जाने से परिवार गमगीन है।