संपूर्णता अभियान व आकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को दिलाया शपथ
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में जिला पदाधिकारी ने संपूर्णता अभियान एवं आकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय के जन- जन तक पहुंचाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया .जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य ,शिक्षा, कृषि जैसी मूलभूत सुविधाओ को दूर करना, सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबंध है. सबको साथ, सबको विकास के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार हर पहलुओं पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबी को दूर भागना, कुपोषण से बच्चों को राहत दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. यह कार्यक्रम 04 जुलाई से 30 सितंबर तक होगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत जिला के चार प्रखंडों को चयन किया गया है जिसमें कुटुंबा, मदनपुर देव, एवं नवीननगर मुख्य रूप से शामिल है. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.