सर्विस रोड पर जमे पानी में जाने से बचें,हो सकता है बड़ा हादसा

संतोष कुमार,

रजौली- प्रखण्ड क्षेत्र में बड़े-बड़े पुल के बगल में बने सर्विस रोड एक-दो बरसात भी नहीं झेल पाया।जिसका नतीजा है कि सर्विस रोड में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गयें है एवं इस गड्ढ़े में बारिश के पानी का जमाव हो गया है।सड़कों पर गड्ढ़े और गड्ढ़े में बारिश के पानी के कारण बाइकसवारों,यात्री वाहन चालकों समेत कार चालकों के साथ भयंकर धोखा हो जा रहा है।सामान्यतः चिकनी सड़क पर कहीं पानी देखते हैं,तो उन्हें लगता है सड़क में थोड़ा बहुत ऊंच-नीच होगा,इसलिए सड़क पर थोड़ा बहुत पानी जमा हुआ है।किंतु सर्विस रोड में रजौली से लेकर अंधरवारी तक दर्जनों ऐसे बड़े गड्ढ़े हैं,जिसमें तेज रफ्तार बाइक,कार,ट्रक या बस दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं।वहीं प्रतिदिन आने-जाने वाले लोग या तो खुद गड्ढ़े में जाकर सिख रहे हैं,या तो दूसरे वाहनों को डगमगाता देख सम्भल रहे हैं।वहीं कभी-कभार आने-जाने वाले वाहन इस गड्ढ़े में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।किसी लग्जरी कार का चेचिस बैंड हो जा रहा है,तो कई कार में टूट-फूट हो जा रहा है।वहीं बाइक सवार यदि गलती से इस गड्ढ़े से गुजरते हैं,तो दुर्घटना होना तय हो जाने की भरपूर सम्भवना है।वहीं बायपास के समीप बने सर्विस रोड के बगल में नालियों की स्थिति भी बेहद खराब है,क्योंकि सड़कों पर बहने वाला पानी जिसे नालियों में जाना चाहिए,उसका जमाव भी सड़क पर ही है।साथ ही नालियों के ऊपर रहे दर्जनों ढक्कन टूटे पड़े हैं,जिससे नालियां भी खुली हुई है और दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड में जब गड्ढ़े बड़े हो जाते हैं और किसी वीआईपी को नुकसान पहुंचता है,तो कम्पनी वाले थोड़े सक्रिय होकर उन गङ्ढों में गिट्टी के मसाले भर देते हैं,जो मुश्किल से तीन-चार दिनों के बारिश में वापस अपने रूप में आ जाते हैं।वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सर्विस रोड को छोड़िए फोरलेन सड़क पर भी एक तरफ का लेन बन्द करके कम्पनी वाले सड़क को तोड़कर पुनः निर्माण करने में जुटे हुए हैं।

देखभाल कर्ता गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनियमितता से परेशान हैं लोग

रजौली-सिरदला रोड में सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा अनियमितता बरते जाने से दो दर्जन से भी अधिक दुकान एवं मकान के आगे पूरे बारिश के मौसम में जल-जमाव हो जाता है।जिससे सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ सड़क किनारे स्थित दुकानों में ग्राहक आना पसंद नहीं करते हैं।जबकि दुकानदार प्रतिदिन की भांति दुकान खोलकर सिर्फ मक्खियां भगाने में जुटे रहते हैं।दुकानदारों ने कहा कि फोरलेन के सर्विस रोड निर्माण के वक्त रजौली-सिरदला रोड में ऊंचा करके फेवर ब्लॉक बिछा दिया गया।जिसका नतीजा यह हुआ कि फेवर ब्लॉक और सड़क की ऊंचाई के बीच जल-जमाव क्षेत्र बनकर रह गया है।दुकानदारों ने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी एवं नगर पंचायत प्रशासन से भी की है,किन्तु अबतक इसका निराकरण नहीं किया जा सका है।इस जल-जमाव के कारण लोगों का व्यवसाय मंदा चल रहा है।ज्यादा दिनों तक गंदे पानी का जल-जमाव कई बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है।ऐसा नहीं है कि ये परेशानियां उनको इस बारिश में हो रही है,बल्कि जबसे फोरलेन का निर्माण हुआ है,तबसे लोग जल-जमाव से पीड़ित हैं।ताज़्जुब की बात तो यह है कि दर्जनों बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी इसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई तक नहीं हो पाई है।

You may have missed