बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने औरंगाबाद जिला के सहकारी समितियो में 500 एवं 1000 एमटी भंडारण क्षमता के स्वीकृत गोदाम का किया शिलान्यास.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने औरंगाबाद जिला अंतर्गत सहकारी समितियो में 500 एवं 1000 एम.टी. भंडारण क्षमता के स्वीकृत गोदाम का शिलान्यास किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार हर पहलुओं पर कार्य कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता क्षेत्र में किसानों के हित के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबंध है. उन्होंने आगे कहा कि औरंगाबाद को सहकारिता क्षेत्र में चौमुखी विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार में सभी पहलुओं पर विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि उसी का परिणाम है कि औरंगाबाद जिला के सहकारी समितियो में 500 एवं 1000 एमटी भंडारण क्षमता के स्वीकृत गोदाम का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया . उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास के साथ बिहार के नीतीश कुमार कार्य को करने में जुटी है. जिसका परिणाम भी मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता एवं विभिन्न पदाधिकारी सहित सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे.