जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न

संतोष कुमार.

मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यालय में बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु अंतर्विभागीय बैठक किया गया।बीडीओ ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक महिला बंध्याकरण,पुरुष नसबंदी एवं अस्थाई साधनों का वितरण अनुमंडलीय अस्पताल में किया जाना है।ताकि जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ-साथ मातृ मृत्युदर में कमी आये।जिससे राज्य समेत जिला से प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जा सके।बीडीओ ने बैठक में आये सभी विभागों के प्रतिनिधियों से बढ़चढ़ कर सहयोग करने की बात कही गई।वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला ने पखवाड़ा में परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो,इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार रहने की बात कही।साथ ही परिवार नियोजन के महत्व को बताया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक इरशाद अहमद के द्वारा इसके प्रचार-प्रसार हेतु सारथी रथ,सास-बहू- बेटी सम्मेलन एवं आशा के द्वारा लाइन लिस्टिंग के ऊपर आशा फैसिलिटेटर को जिम्मेदारी सौंप गई।उन्होंने कहा कि महादलित टोला में छोटा परिवार,सुखी परिवार समझते हुए सेवाएं प्रदान करने की बात कही।वहीं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रखण्ड प्रतिनिधि शिला कुमारी के द्वारा जिले के टीएफआर एवं अनमिट वीड के बारे में बताया गया।बैठक के दौरान एलएस प्रणीता कुमारी,बीडब्लूओ साजन स्नेही,बीपीआरओ राजन कुमार,डॉ. मुन्ना दुसाद,परिवार कल्याण परामर्शदाता राकेश कुमार सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।

You may have missed