हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया बकरीद का त्योहार
संतोष कुमार ।
नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया गया।तकिया खान का शरीफ में हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरीद की नमाज अदा की गई।सैकड़ों की संख्या में ईस्लाम धर्म को मानने वाले मस्जिद में जमा हुए।नगर पंचायत के जामा मस्जिद ख़ानक़ाह तकिया शरीफ़ में सुबह 7 बजे सैकड़ों मुस्लिम भाईयों ने ईद-उल्-अज़हा की नमाज़ अदा की इमाम दानिश रज़ा ने क़ुर्बानी के महत्व के बारे में बताया।अबू सालेह ने कहा कि बकरे की क़ुर्बानी के साथ-साथ अपने अंदर से घमंड,ईर्ष्या व नफ़रत को त्याग दें,यही क़ुरबानी का मुख्य संदेश है।यह त्योहार पैग़म्बर इब्राहीम अलैहिस्सलाम और उनके पुत्र पैग़म्बर इस्माईल अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है|नमाज़ के बाद लोगों ने मुल्क की तरक्की,शांति,सद्भभाव की दुआ मांगी और एक-दूसरे से गले मिले।नमाज़ कुशल पूर्वक संपन्न के लिए पुलिस बल भी चौकसी करते नज़र आएं।मौक़े पर कमिटी के ताहिर ख़ान,शकील अहमद,इज़हार आलम,शाहनूर आलम,इफ़्तिख़ार आलम,सलीम सुन्नी,फ़िरोज़ आलम,वकील ख़ान,हनान ख़ान,कलीम ख़ान, मुफ़्ती मिस्बाह आदि मौजूद थे।साथ ही साथ पूरे रजौली प्रखंड में ईद उल अज़हा का त्योहार शांति एवं सद्भाव के माहौल में मनाया गया।वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर सोमवार को थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों का घूम-घूमकर देखा।इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की।इस दौरान सभी छोटे-बड़े मस्जिद के समीप मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की तैनाती देखी गई।