हुलासगंज प्रखंड के वनवरीया गांव में श्री सीताराम महायज्ञ का किया गया भव्य आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- बिहार के जहानाबाद जिला स्थित हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बनवरिया गांव में श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. यह महायज्ञ 7 जून को प्रारंभ हुआ है,एवं इसका समापन शनिवार की संध्या बेला में भंडारा के साथ किया गया .भंडारा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया .इस महायज्ञ का आयोजन महंत करुणा निधान शरण के सानिध्य में पूर्ण किया गया . महायज्ञ में भक्ति की सागर में गोता लगाने के लिए हजारों की संख्या में प्रतिदिन उपस्थित हुए. तथा संध्या काल में अयोध्या के ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रभंजनानंद जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया गया. एवं रात्रि बेला में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति भी किया गया. स्वामी जी ने लोगों धन के प्रति अंधी दौड़ से बचने का सलाह दिया एवं भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दिया. आस्था के आगे भीषण गर्मी का कोई प्रभाव भक्तों में नही दिखा . महायज्ञ के आयोजन से संपूर्ण गांव एक तीर्थ स्थल के रूप में बना रहा. गांव के सभी युवक अतिथियों के स्वागत के लिए सैदव तत्पर दिखे. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रबंध किया गया था. इन दोनों बनवरिया एवं उसके आसपास के सभी गांव में शुद्ध शाकाहारी भोजन व्यवस्था सुनिश्चित किया गया था.जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने यज्ञ स्थल पर आकर स्वामी जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया .और आयोजकों को सफल एवं भव्य आयोजन के लिए साधुवाद दिया .श्रद्धालु हिमांशु शेखर ने कहा है कि धार्मिक आयोजन समाज में एकजुटता लाने का कार्य करती है, एवं लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देती है .

You may have missed