हिमांशु शेखर को साहित्य शिक्षा और समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान देने पर शिक्षा जगत के विभिन्न संस्थाओं ने वैश्विक मानवीय पुरस्कार 2024 से किया सम्मानित.
विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार )- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत केसपा ग्रामवासी, साहित्यकार, समाजिक कार्यकर्त्ता एवं माँ निर्दोष सेवा केंद्र के सचिव हिमांशु शेखर को शिक्षा,साहित्य और समाज के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू (नेपाल ), अपराजिता फाउंडेशन, काठमांडू एवं गुरु विद्यापीठ, रोहतक (भारत )द्वारा संयुक्त तत्वाधान में ‘वैश्विक मानवीय पुरस्कार’ 2024 (Global Huminatarian Award )से सम्मानित किया गया है. त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू के परिसर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान नेपाल के स्थानीय सांसद अमरेश कुमार सिंह एवं त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजीता वर्मा द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, रुद्राक्ष की माला, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया . हिमांशु शेखर ने 2009 में बहुराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी से त्यागपत्र देकर अपने गांव चले आए .विगत पंद्रह वर्षो से वे गरीब और वंचित समाज के लिए कार्य कर रहे है .उनके प्रयास से केसपा ग्राम में पशु चिकित्सालय की स्थापना हुई. गांव में स्थापित उच्च विद्यालय में उन्होंने अपने गाँधी वादी विचारक दादा प्रयाग नारायण सिंह की स्मृति में गर्ल्स कॉमन रूम की स्थापना किया .
उनके प्रयास से केसपा ग्राम में प्रयटको की संख्या में बृद्धि हुई है . केसपा ग्राम में लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी का मंदिर एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है .विगत कई वर्षो से उनकी टिप्पणीयां विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है. माँ निर्दोष सेवा केंद्र के बैनर तले वे प्रतिवर्ष राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह एवं स्मृति समारोह का आयोजन कर रहे है.उनके नेतृत्व में केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती समरोह का आयोजन किया जा रहा है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद, पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण, बृज मोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, दीपक कुमार,नामित राजा,अबरार आलम, सिद्धार्थ कुमार, पिन्टू शुक्ला सहित कई लोगों ने बधाई प्रेषित किया है .