स्वास्थ्य क्षेत्र में जनकोप को आदर्श बनाने के लिए बमेंद्र ने आशा के साथ किया बैठक
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद जिला के बारुण प्रखण्ड अंतर्गत जनकोप पंचायत को विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श पंचायत के लिए औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा गोद लिया गया है.संस्था के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने जनकोप में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कवायद शुरू कर दिया है.बता दें की रक्तसेवक बमेंद्र पिछले पंद्रह वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर एवं प्रयासरत हैं.स्वास्थ्य सेवा के साथ- साथ रक्तदान व अंगदान जागरूकता में इनका काफी सराहनीय योगदान रहा है. उप स्वास्थ्य केन्द्र जनकोप में बमेंद्र ने आशा दीदियों के साथ बैठक कर अपने अभियान की विशेष जानकारी दी और उनसे सहयोग की अपील किया.
इस संदर्भ में बमेंद्र ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए खुद से आप सबों का सहयोग लेकर जनकोप पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास है.अभियान की पहली प्राथमिकता पंचायत की सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने का है. उन्होंने आगे कहा कि आशा दीदियों से उनके क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की जानकारी मांगी गई है.पंचायत के गर्भवती महिलाओं का उनके घर जाकर हिमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर और मधुमेह का जांच कराया जायेगा और प्रसव होने तक उनपर विशेष निगरानी रखी जाएगी.जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को समय- समय पर आवश्यक दवाएं व चिकित्सक का परामर्श दिया जायेगा.स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ संजू कुमारी ने पथ प्रदर्शक के अभियान को काफी सराहा एवम पूर्ण सहयोग देने की बात कही.