नरेन्द्र मोदी एंड कम्पनी पर तेजस्वी यादव अकेले काफी भारी पड़े

संजय वर्मा ।

एक 34 साल के नौजवान तेजस्वी यादव से निपटने के लिये भाजपा ने 34 स्टार प्रचारक लगाए पूरी भाजपा लगी पीएम नरेंद्र मोदी अबतक 10 बार बिहार में चुनाव प्रचार करने आये दो रात राजभवन में विश्राम किया पटना में रोड शो किया गृहमंत्री अमित शाह भी दर्जनों बार आये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ असम के सीएम हेमंत विश्वशर्मा मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव बार बार आये एक एक सीट पर सभी ने प्रचार किया आगे भी 1 जून को होनेवाला चुनाव में बिहार की 8 सीटों पर इन महाशयों का जमावड़ा तय है भाजपा के ये धुरंधर चुनाव प्रचार के दौरान कभी अपने 10 साल की उपलब्धियों पर कोई फोकस नहीं किया और न ही 2014 और 2019 में किये वायदों में कितना पूरा हुआ बस सिर्फ लालू फैमिली को जी भर गालियां देते रहे हिन्दू मुसलमान कर धार्मिक ध्रुवीकरण में ही पूरी ताकत झोंकी नरेंद्र मोदी ने भी कभी मुद्दे की बात नहीं की अल्लड़ बल्लड़ बकते रहे ।

जहां गए रटा रटाया रिकॉर्ड बजाते रहते मटन चिकन मछली मंगलसूत्र से लेकर मुजरे की कहानी कहते रहे नरेन्द्र मोदी और उनकी सेना ने व्यक्तिगत प्रहार भी खूब किया एक छिछोरे की तरह दूसरी ओर महागठबंधन का अकेले कमान संभाले तेजस्वी यादव कभी मुद्दा से नही भटके आज की ज्वलनशील समस्या बेरोजगारी महंगाई किसानों के आय दुगुनी करने पर ही पूरा फोकस किया न उन्होंने किसी को गालियां दी न किसी को कोसा पीएम के वायदों का क्या हुआ उन्होंने नरेंद मोदी को खूब घेरा सवालों से पर किसी का भी जवाब नहीं आया तेजस्वी ने अकेले ही सभी 40 सीट पर करीब 225 सभाएं की अब अंतिम चरण का चुनाव शेष है मेरा जो आकलन है कि नरेन्द्र मोदी एंड कम्पनी पर तेजस्वी यादव अकेले काफी भारी पड़े चुनाव में बहुत आगे निकल गए एनडीए को अधिकतम 22 -24 तो महागठबंधन को 16 से 18 सीटें जीतना चाही।

You may have missed