औरंगाबाद सीमेंट फैक्ट्री के समीप टेंपो पलटने से तीन व्यक्ति हुए जख्मी, आदर्श हॉस्पिटल औरंगाबाद में किया गया इलाज
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद सीमेंट फैक्ट्री के समीप टेंपो पलटने से तीन व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनकी इलाज आदर्श हॉस्पिटल औरंगाबाद में किया जा रहा है. बताया जाता है कि टेंपो औरंगाबाद से जम्होर अनुग्रह नारायण स्टेशन जा रही थी. इसी क्रम में टेंपो चालक का संतुलन खोने से टेंपो पलट गया. टेंपो पर सवार यात्री पूरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि जख्मी व्यक्ति जम्होर थाना क्षेत्र के डॉन गांव के रहने वाला मोहम्मद शाहिद अंसारी एवं उनकी पत्नी गुलशन आरा तथा पुत्र उद्दीन अंसारी किसी कार्य को लेकर भरथौली शरीफ जा रहे थे.
घटना की जानकारी मिलने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सल्लू खान आदर्श हॉस्पिटल पहुंचकर घायल व्यक्तियों को मदद किया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज करने का भरोसा जताया. मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सल्लू खान के कार्यों से प्रसन्न होकर लोगों ने शुक्रिया अदा करते हुए कार्यों को सराहनीय कदम बताया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.