मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार के पाटलिपुत्र, पटना साहिब एवं बख्तियारपुर में लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया

दिवाकर तिवारी ।
————
-एक-एक परिवार ने अपनी सत्ता पकड़ ली और घर में ही सरकार बना ली
-इंडी गठबंधन के लोग सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं और सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हैं
-कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनी, अब राहुल गांधी सफाई से झूठ बोल रहे, बाकी साथ दे रहे
-सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास सिर्फ बोलने के लिए नहीं, करके दिखाने के लिए है और ऐसा करके दिखाया भी है
-पार्टी की अच्छाई-बुराई देखने की जरूरत है
-दुश्मन देश में हो या विदेश में वह दुश्मन ही होता है
-डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बिहार प्रवास के दौरान पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री रामकृपाल यादव के समर्थन में मानेर, पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद के समर्थन में काला दिनारा एवं बख्तियारपुर के टेका बीघा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद राजा, महाराजाओं ने अपनी-अपनी रियासतें छोड़ी। देश में लोकतंत्र की मांग उठी, लेकिन उसके बाद एक-एक परिवार ने अपनी सत्ता पकड़ ली और घर में ही सरकार बना ली। कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियां प्रधानमंत्री बनी, अब राहुल गांधी सफाई से झूठ बोल रहे, बाकी साथ दे रहे हैं। ‘‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’’ सिर्फ बोलने के लिए नहीं, करके दिखाने के लिए है और ऐसा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने करके दिखाया है। इंडी गठबंधन के लोग सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं और सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हैं। ऐसी पार्टियों की अच्छाई-बुराई देखने की जरूरत है। दुश्मन देश में हो या विदेश में वह दुश्मन ही होता है। इस अवसर पर लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. श्री सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन झूठ का पुलिंदा है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ का सिर्फ नारा ही नहीं दिया, बल्कि इसे सार्थक करके भी दिखाया है। एक तरफ भाजपा ने जो कहा करके दिखाया तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और उसके घमंडिया गठबंधन के नेता झूठ पर झूठ परोस रहे हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी घमंडिया गठबंधन झूठ का पुलिंदा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस सहित जितने परिवारवादी लोग हैं, इन्हें जब भी कोई बड़ा पद मिलेगा तो इनके परिवार के सदस्य को ही मिलेगा। इन्हें सिर्फ कुछ परिवार ही नजर आते हैं, जिन्हें सभी पद दिए जाते हैं। एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जिसमें एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बनता है तो एक मजदूर का बेटा मुख्यमंत्री बनता है। कोई गरीब का बेटा, बेटी मंत्री, सांसद, विधायक बनते हैं। यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है।
पहले अंग्रेजों ने तो फिर कांग्रेस ने हमारी जड़ों को काटा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों ने जो काम किया था वही काम आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने किया। अंग्रेजों ने हमें हमारी जड़ों को काटा है। हमारे स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में देवी-देवताओं को हटाकर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दिया। लॉर्ड मैकाले ने हमें हमारे देवी-देवताओं से दूर किया, लेकिन 1947 में आजादी मिलने के बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया जा सकता था, जो कांग्रेस और उनके साथियों ने नहीं किया। इन्होंने भी अंग्रेजों की सत्ता को आगे बढ़ाया। इसके बाद जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई तो 2020 में नई शिक्षा नीति लाई गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के माध्यम से एक मौका मिला और अपने देवी-देवताओं के प्रसंगों को पाठ्यक्रम में शामिल किया। यदि भगवान राम-कृष्ण के प्रसंगों को शामिल नहीं करेंगे तो सद्कर्म की शिक्षा व संस्कार कहां से मिलेंगे।
70 वर्षों में दूर नहीं कर पाए गरीबी, अब कह रहे हैं दूर करेंगे

You may have missed