जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए ग्रीन चैनल

दिवाकर तिवारी ।

भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल एवं ओआरएस घोल की होगी मुकम्मल व्यवस्था

काराकाट से 13 प्रत्याशी मैदान में, एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

सासाराम। जिले में लोकसभा चुनाव के तहत सातवें व अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मात्र 13 प्रत्याशी मैदान में है और जल्द ही इन्हें चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी सिंबल भी दे दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि जिले में तीन लोकसभा क्षेत्रों सासाराम, काराकाट एवं बक्सर के लिए वोटिंग होगी और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी एक जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। रोहतास जिला अंतर्गत कुल निर्वाचकों की संख्या 2257434 है। जिसमें 1176326 पुरुष मतदाता, 1081045 महिला मतदाता एवं अन्य 63 मतदाता शामिल है। वहीं मतदान के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1860 एवं शहरी क्षेत्रों में 494 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल, ओआरएस घोल, टेंट, रैंप सहित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी और गर्भवती महिला, 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ग्रीन चैनल एक्सप्रेस वे बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से इन लोगों का सीधे मतदान कराया जाएगा। वहीं जिले के सभी मतदान केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए जीविका दीदी भी उपस्थित रहेंगी तथा व्हीलचेयर भी उपलब्ध होंगे। डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर चुनाव संबंधी शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति भ्रष्ट आचरण एवं आदर्श आचार संहिता के उलंघन संबंधित शिकायतों के साथ-साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वस्थ्य एवं पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन संकल्पित है तथा मतदान के दिन पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मौके पर डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बशाक, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed