रफीगंज- सड़क स्थित परैया खुर्द सड़क पुल में बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा है निमंत्रण

प्रेम कुमार (परैया ) ।

परैया प्रखण्ड क्षेत्र से होकर गुजरने वाले गया परैया रफीगंज सड़क स्थित परैया खुर्द पुल मे गड्ढा बन गया है सड़क के बीचो – बिच बना गड्ढा आते- जाते वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए बहुत बड़ा मुसीबत है सडक मे बना गढ़ा के कारण ढलाई का आईरण रड बाहर निकला हुआ है जिससे वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो रहे है।

इसके आलावे गढ़े पुल का आकार दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीण बहुत चिंतित है ग्रामीण परैया बाजार के निवासी गिरधारी लाल भदानी ने बताया की सड़क पुल मे बन रहा गढ़ा बड़ी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है आगे इस पर ध्यान देकर इसकी मरम्मत न की गई तो किसी भी समय जान – माल की हानि हो सकती है।