सड़कों पर बह रहा गंदी नालियों का पानी,नरक से भी बदत्तर स्थिति में लोग रहने को मजबूर

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में नालियों की दुर्दशा इतनी खराब है कि लोग बीते एक वर्ष से दुर्गन्धयुक्त एवं दूषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं।लगभग 250 घरों से निकलनेवाली शौच आदि का पानी सड़कों पर बेलगाम बह रहा है।जबकि प्रोजेक्ट स्कूल में प्रतिदिन हजारों छात्राएं इसी गन्दगीयुक्त पानी के अगल-बगल से होकर नाक बंद करते हुए गुजरती है।साथ ही प्रतिदिन बाजार आवागमन के लिए हजारों नगरवासी एवं ग्रामीण इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।वार्ड संख्या 11 का गंदा पानी सड़क को पार कर वार्ड संख्या 12 में एक खाली पड़ी भूमि में गिर कर जमा हो रहा है।जिससे कभी भी महामारी फैल सकती है।जलजमाव के आसपास दर्जनों दुकान एवं सैकड़ों घर एवं स्कूल भी मौजूद है।इसके कारण आसपास के लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।

क्या कहते हैं नगरवासी –

1.प्रोजेक्ट स्कूल के मुख्य द्वार पर स्थित अमित किराना दुकान की मालकिन ने कहा कि गंदी नालियों का पानी उनके दुकान के निचले हिस्से में जमा हो जा रही थी।जिसको ईंट एवं सीमेंट की मदद से ऊंचा कर लिया गया है।जिससे पानी आना तो रुक गया किन्तु दुर्गंध के कारण ग्राहकों में काफी कमी आई है।कोई कुछ सुनता नहीं है,किसके पास जाएं ये भी समझ से परे है।

2.रजवरिया टोला निवासी सचिन कुमार ने कहा कि वार्ड पार्षद कांति देवी,प्रतिनिधि गोपाल यादव,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह समेत नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश से भी नाली से बह रही गंदे पानी से सम्बंधित समस्याओं के बारे में कई बार कहा है।किंतु अबतक स्थिति जस का तस बना हुआ है।

3.प्रोजेक्ट स्कूल के मुख्य द्वार के दूसरी ओर मकान के नीचे दुकान खोले श्रवण कुमार उर्फ टिंचु लाल ने कहा कि बीते कई वर्षों से लगभग 250 से 300 घरों का पानी प्रोजेक्ट स्कूल के बगल में रहे एक निजी जमीन में बने आहर में गिराया जा रहा था।बीते कई महीनों से वहां पानी का गिरना जमीन मालिक ने बन्द करवा दिया है।जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर जम जाता है एवं अधिक मात्रा में होने पर वार्ड संख्या 11 का पानी सड़क को पार कर एक खाली पड़े निजी भूमि में गिर रहा है।जहां जलजमाव हो गया है।वहीं बाजार करने आये लोग दुकान आते हैं किंतु हवा बहने से दुर्गंध से वे लोग रुक कर खरीदारी करना छोड़ नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि इसको लेकर लिखित आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में दिया गया,किन्तु लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता के कारण नए कार्यों को नहीं करने की बात कही गई है।साथ ही आश्वासन दिया गया है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस समस्या के निवारण हेतु उचित कदम उठाया जाएगा।दुकानदार ने कहा कि अभी गर्मी में यह हालात है,तो बारिश के दिनों में स्थिति और बदत्तर हो जाएगी।

You may have missed