चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर बैठक, डीजे नहीं बजाने पर बनी सहमति
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। आगामी चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर शहर के शिव घाट स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को नगर पूजा समिति एवं राम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं संचालन पूजा समिति के मंत्री सोनू सिन्हा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से 8 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि और रामनवमी पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पर्व को सादगी एवं उत्साह के साथ मनाने का निर्णय किया गया।
इस दौरान त्योहारों के मद्देनजर शहर में साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शोभायात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई तथा बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करते हुए निर्णय लिया गया कि इस बार 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पूरे सादगी के साथ ढोल, बाजा, नगाड़ा, ताशा, हाथी ऊंट घोड़ा इत्यादि के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा आदर्श आचार संहिता के मानकों का भी बखूबी पालन होगा। चर्चा के दौरान महर्षि अंजनेश,संतोष कुमार, गिरजा दुबे, शरद चंद्र संतोष, राम इकबाल सिंह, मुकेश पाण्डेय, बेचू महतो, छट्ठू पाल, रजनीश कुमार वर्मा, अनिल महतो, अजय सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।