मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग के नोटिस के विरोध में कॉंग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

मनोज कुमार ।
अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आयकर विभाग की ओर से 1823 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में गया चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कॉंग्रेस सेवा दल बोर्ड कार्यालय में कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस, ए न ए स यू आई, कॉंग्रेस सेवा दल, इंटक, कॉंग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, गया जिला सेवा दल के अध्यक्ष अमरजीत कुमार टिंकू गिरी, इंटक के श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, बुद्ध प्रसाद, कुंदन कुमार, मोहम्मद शमीम, विनोद उपाध्याय, शिव कुमार चौरसिया, अमरजीत कुमार, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, अशरफ इमाम, प्रद्युम्न दुबे, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता, आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू होने के दौरान मोदी सरकार मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज कर लोकतंत्र का चीरहरण कर, कॉंग्रेस पार्टी को आर्थिक पंगु बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार टैक्स आतंक का सहारा लेकर कॉंग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दालों को कमजोर करने की चेष्टा कर रही है।
नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की जननी भारत में भाजपा विपक्ष विहीन राजनीति करने की कोशिश कर लोकतंत्र को कलंकित कर रही है।
नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग किया कि मोदी सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थानों के माध्यम से विपक्षी दलों पर किये जा रहे अलोकतांत्रिक हमलों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।नेताओं ने कहा कि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ रैली में सम्पूर्ण देश से जुटे लाखों, लाख की संख्या मे आई ए न डी आई ए गठबंधन के नेता कार्यकर्ता ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया।नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, आर्थिक असमानता आदि ही लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा।

You may have missed