कुल 7 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया

मनोज कुमार ।

गया, 30 मार्च 2024, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा आज समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरकर (आई०ए०एस०) की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। कुल 7 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया है। नामांकन पत्र में त्रुटि से संबंधित सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दी गई थी और त्रुटि का निराकरण हेतु आज पूर्वाह्न 11:00 बजे के पहले तक का ही समय दिया गया था, किंतु इन सात अभ्यर्थियों द्वारा त्रुटि का निराकरण से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
विदित हो कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गया संसदीय क्षेत्र (अ०ज०) में कुल 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे।
कुल 7 अभ्यर्थियों का जिनका नाम निर्देशन रद्द हुआ है, वह निम्न हैं :-
(1) कमलेश कुमार पासवान, पिता भूषण पासवान, ग्राम पुनावा वजीरगंज ने किया है। इनका दल सम्बद्धता जागरूक जनता पार्टी है।

(2) महेंद्र मांझी, पिता काली मांझी, ग्राम नौडीहा फतेहपुर ने किया है। इनका दल सम्बद्धता मूल निवास समाज पार्टी है।

(3) संतोष कुमार, पिता रघुनाथ चौधरी, मोहल्ला शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान ने किया है। इनका दल सम्बद्धता आम जनता पार्टी राष्ट्रीय है।

(4) दीपू कुमार चौधरी, पिता दीनानाथ चौधरी, ग्राम केनी खिजरसराय ने किया है। इनका दल सम्बद्धता किसान संघर्ष समिति है।

(5) सुदेश्वर पासवान, पिता रौदी पासवान, ग्राम जमहेता फतेहपुर गया ने किया है। इनका दल सम्बद्धता संख्यानुपति भागीदारी पार्टी है।

(6) योगेंद्र कुमार, पिता कन्हाई रविदास, पता कुजापि चंदौती ने किया है। इनका दल सम्बद्धता राइट टू रिकॉल पार्टी है।

(7) चंदन कुमार, पिता भगवान दास द्वारा किया गया। इनका दल सम्बद्धता निर्दलीय है। ये बैलों वजीरगंज के हैं।

You may have missed