लापता वृद्ध महिला का कंकाल खेत से बरामद, कपड़ों से हुई पहचान
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हीला गांव में शुक्रवार को विगत 20 दिनों से लापता एक 70 वर्षीया वृद्ध महिला का कंकाल गांव के बधार स्थित गेहूं के खेत से बरामद हुआ है। मामले में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि कुम्हीला निवासी लक्ष्मण प्रजापति की 70 वर्षीया पत्नी लालमुनी देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। विगत 20 दिनों पूर्व जब रात में घर के सदस्य सो रहे थे। तभी वह चुपके से बाहर निकल गई और लापता हो गई। दो-तीन दिनों तक परिजनों ने काफी खोजबीन की और नहीं मिलने पर स्थानीय थाने में परिजनों द्वारा सनहा दर्ज कराया गया था। इसी बीच हार्वेस्टिंग के लिए खेत घूमने गए किसानों ने एक महिला का कंकाल देख पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर मृतका के पुत्र ने कपड़ों से अपनी मां के रूप में पहचान किया है।
डीएसपी ने बताया कि वृद्ध महिला के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन पुत्र राजगृही प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसकी वृद्ध मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। ऐसी परिस्थिति में किसी के द्वारा अप्रिय घटना के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। पुत्र द्वारा पोस्टमार्टम करने से इनकार किए जाने पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने कंकाल को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।