जिले में बिहार शिक्षक एकता मंच ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांग- पत्रों का ज्ञापन

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में बिहार शिक्षक एकता मंच जिला इकाई शिवहर का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर पांच सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा ।प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत दक्षता एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष वर्षों से सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हैं तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार कर नौनिहालों का भविष्य उज्जवल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । परंतु उन्हें ‘विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023’ द्वारा फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिससे वे सब काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं।शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें पूर्ण किया जाए ताकि शिक्षक और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।

उनकी ओर से सौंपे गए ज्ञापन में 1. दक्षता एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सीधे राज्य कर्मी का दर्जा देने 2. ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने 3.अवकाश तालिका पूर्व की भांति लागू करने 4.विद्यालय का संचालन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किये जाने 5.आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर की गई सभी तरह की कार्रवाई यथा- वेतन स्थगन, वेतन कटौती, निलंबन आदि को वापस लिये जाने सरीखी मांगे शामिल थीं।प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक एकता मंच के नेता शंकर प्रसाद सिंह, उमेश कुमार तिवारी, मोहम्मद जमीरुद्दीन, नवनीत कुमार मनोरंजन, चमन कुमार सिंह आदि शामिल थे ।

 

You may have missed