मगध प्रक्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ हिंदू समाज के लोगों ने मनाया शांतिपूर्वक होली
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- मगध प्रक्षेत्र में हिंदू समाज के लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ होली का महापर्व मनाया. इस दौरान प्रशासन ने होली के महापर्व एवं लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए चौक चौराहो पर दंडाधिकारी से लेकर पुलिस बल की तैनाती किया था. होली महापर्व को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग ,अबीर, गुलाल लगाकर शांतिपूर्वक तरीके से होली का महापर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया. हालांकि किसी स्थान पर हिंदू समाज के लोगों ने एक दिन बीच करके होली का महापर्व मनाया.
वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थान के लोगों ने एक ही दिन में होली मनाया. कई स्थानों में होली का महापर्व को देखते हुए लोगों ने डीजे बजाकर होली का आनंद उठाते देखे गए. कई स्थानों पर होली गायन कार्यक्रम किया गया. जिसमें ढोलक, झाल के बीच रंग गुलाल लगाकर लोग झूमते रहे . हालांकि कुल मिलाकर कहा जाए तो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का महापर्व हिंदुओं ने शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया.