अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में इलाज जारी

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। खबर सासाराम से है जहां जिले के धौढाढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई को गोली मार दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं तुरंत धौढाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जीप में हीं घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति काफी गंभीर थी तथा खून के अत्यधिक बहाव को देखते हीं चिकित्सक ने तुरंत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजन पुलिस जीप से हीं घायल को लेकर सीधे नारायण मेडिकल कॉलेज के लिए निकल पड़े। कपड़ा व्यवसाई की पहचान धौढाढ़ निवासी महेंद्र सिंह के लगभग 30 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार के रूप में हुई है। जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसाई बजरंगी गांव के रास्ते अपने घर जा रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली युवक के पेट में लगी है। जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धौढाढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। जो नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। ग्रामीणों के द्वारा एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है तथा घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
बता दें कि बीते 12 घंटों के अंतराल में हत्या का प्रयास किए जाने की यह दूसरी घटना है। रविवार की शाम में हीं शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव के समीप भी एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। दरअसल गोली युवक के हाथ में लगी। जिसके कारण उसकी जान बच गई। लेकिन इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तथा आदर्श आचार संहिता में रोहतास पुलिस की तैयारीयों की भी पोल खुल चुकी है।

You may have missed