भाजपा महामंत्री ने होली मिलन समारोह में स्नेह का दिया संदेश

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के धारूपुर गांव स्थित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों साथ मनाया होली मिलन समारोह। मौके पर काराकाट विधानसभा सहित नगर क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने समारोह में जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। जहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगा गले मिल होली पर्व की हार्दिक बधाई भी दी। होली मिलन अवसर पर महामंत्री के आवास स्थित सभागार में फागुन की होली संगीत पर थिरकते हुए सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल अबीर-गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी। वही भाजपा नेता डॉ. मनीष ने समाज को होली का संदेश देते हुए बताया कि हिंदू समाज का महान पर्व होली लोगों को एक दूसरे को स्नेह के बंधन में बांधने का प्रतीक है।

साथ ही यह त्योहार आपसी प्रेम,भाईचारगी एवं शांति सहित होली रंगों के तरह ही समरस होने का संदेश देता है। जो असत्य पर सत्य की जीत का पैगाम इस त्योहार में समाहित है।होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्योहार है। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता – सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन तिवारी, लल्लू सिंह व पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पूर्व वार्ड ललन चौरसिया, पहाड़ सिंह, दीपू सिंह, सरोज सिंह, भूलेटन सिंह, गुडडू सिंह, मुन्ना राय, बब सिंह, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, प्रियतम, हरेंद्र सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि मिलन समारोह में उपस्थित थें।

You may have missed