*मंत्री डॉ कुमार ने नगर वासियों के संग मनाया होली मिलन*
धीरज गुप्ता,
गया।बिहार सरकार के सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित विष्णु विहार होटल में होली मिलन कार्यक्रम नगर वासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया है। मंत्री डॉ कुमार के साथ हम पार्टी के मंत्री संतोष सुमन, विधायिका ज्योति मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व विधायक श्याम देव पासवान, जदयू से जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, राजू बरनवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू , प्रदेश प्रभारी धनराज शर्मा, प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, अशोक सिंह आदि लोगों ने मिलकर धूमधाम से उत्सव मनाया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ कुमार ने भी सभी को अबीर तिलक लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शहर भर के कई गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए डॉ कुमार ने कहा की होली विभिन्न रंगों में रंग कर एकरंग होने और सभी द्वेष, इर्षा, वैमनस्व समाप्त कर मिलने का उत्सव है। मोदीजी ने भी पूरे देश को एकरंग कर एकरूपता के साथ सबका साथ और सबका विकास करने का काम किए हैं। इस बार फिर हम सभी को एकरंग और एकमत होकर मोदी जी को 400 से अधिक सीट से जिताकर प्रधानमंत्री बनाना है। आज के होली मिलन कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद, संघ परिवार, विश्व हिंदू परिषद, चैंबर ऑफ कॉमर्स, गया जिला व्यावसायिक संघ, दवा विक्रेता संघ, बुलियन एसोसिएशन, माहुरी मंडल, विश्वकर्मा समाज, अग्रवाल समाज, चंद्रवंशी समाज, नगर विकाश परिषद, गुरुद्वारा कमिटी, मधेशिया समाज, केशरी समाज के साथ कई समाजसेवी मुन्ना डालमिया जी, डॉ जगदीश शर्मा, प्रमोद भदानी, कौशलेंद्र सिंह, बीपेंद्र अग्रवाल, सतीश केशरी, संजू साव, दीपक दीपू, अंकित लोहनी एवम अन्य लोगों ने भाग लिया। आज रंग बिरंगे कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया जिसमें जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, अभिषेक अग्रवाल, प्रभावती देवी, करुणा जी, इंदु प्रजापति, ममता देवी, मालती देवी, अनु बरनवाल, पुष्प सिंह, मुकेश शर्मा, शंभू केशरी, विकाश कुमार, देवानंद पासवान, सुनील सिंह, गौरव सिंह, संजय सिंह, प्रेम तैया, धनंजय धीरू, सुरेंद्र यादव, शंभू यादव, गौतम कुशवाहा, पंकज लोहनी, कमल बारिक, टिंकू गोस्वामी, राकेश, शिव नारायण, नागेंद्र जी, सुधीर सिन्हा, संजय रविदास, संजीत जी, संतोष सिंह, मुकेश चंद्रवंशी, दीनानाथ आदि रहे।