टिकारी के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया शांति समिति की बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- प्रखंड कार्यालय टिकारी के सभागार में वर्तमान पर्व होली के देखते हुए शांति समिति का बैठक आहूत किया गया.बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी सुजीत कुमार ने किया. इस बैठक में होली के देखते हुए दिनांक 24मार्च को रात्रि में अगजा होलिका दहन को देखते हुए विवादित स्थल को चिन्हित किया गया ,और पेट्रोलिंग पर सामूहिक बल दिया गया. डीजे, अश्लील गाना पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई. होली शांति से मनाने की अपील किया गया.

इस बीच चुनाव के देखते हुए आचार संहिता से बचने की भी अपील किया गया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी नीरज आनंद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, सहित अन्य गण्यमान्य महानुभाव में भाजपा महामंत्री टिकारी दक्षिणी शिवबल्लभ मिश्र, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, रामाशीष प्रजापति, भाजपा नेता शंभू नाथ केशरी, भाजपा नेता विजय गुप्ता, संजय जैन, गोल्डन जी,जदयू नेता बिनोद शर्मा, अनुमंडल सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष अलख निरंजन कुमार, राजकुमार पासवान, छोटन केवट, सतीश ठाकुर, बलीराम चौधरी, वार्ड पार्षद अरशद उर्फ सुडू, नवाब मियां, रासबिहारी पाण्डे, सिमुआरा मुखिया प्रभु रजक, वार्ड पार्षद जितनी देवी, कमलकांत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.